भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जिला समाज कल्याण, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं तथा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा रोजगार स्थापित करने हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली प्रोत्साहन राशि के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को लंबित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन कराते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में योजनांतर्गत 172 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस वित्तीय वर्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत, मिशन शक्ति अभियान की 100 दिवसीय कार्य योजना के अनुसार समस्त गतिविधियॉ/जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने हैं। जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से विद्यालय, स्कूलों, कॉलेजों में पुलिस विभाग की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाल सेवा योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन की जाँच कमेटी गठित करते हुए कराने के निर्देश दिए। किशोर न्याय बोर्ड में दायर वादों के सापेक्ष 256 वाद लंबित होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित मामलों की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत हींग व रेडीमेड गारमेंट परियोजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले टूल किट के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित ट्रेडों के लाभार्थियों को तत्काल टूल किट वितरित करने एवं हींग तथा रेडीमेड गारमेंट को बढ़ावा देने के लिए वृहद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने एवं रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, माटी कला रोजगार योजना तथा माटी कला निःशुल्क योजना का संचालन किया जा रहा है। समाज कल्याण अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे राष्ट्रीय वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना, गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग, पूर्व दशम छात्रवृत्ती एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन संबंधी लम्बित प्रकरणों की तत्काल जाँच कराते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के0पी0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...