
- 649 पोलिंग पार्टियाँ रवाना, पारदर्शी चुनाव हेतु व्यापक तैयारियाँ
- हर मतदाता तक पहुँचे लोकतंत्र, सुरक्षा और सुविधा , प्रशासन की प्राथमिकता
- ताकुला ब्लॉक के तहत सोमेश्वर में जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अल्मोड़ा। प्रथम चरण के मतदान से पूर्व जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमेश्वर क्षेत्र में पहुँचकर मतदान स्थलों की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल, बिजली, शौचालय, बैठने की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था तथा रास्तों की स्थिति का भौतिक परीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी मतदाता असुविधा का सामना न करे।
जिलाधिकारी ने महिला कार्मिकों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि प्रत्येक मतदाता तक सुरक्षित, निष्पक्ष और व्यवस्थित मतदान का अधिकार पहुँचना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
चौखुटिया में व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
इसके पश्चात जिलाधिकारी चौखुटिया ब्लॉक पहुँचे, जहाँ उन्होंने रवाना की जा रही पोलिंग पार्टियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात टीमों को प्राथमिकता से रवाना किया जाए और हर पार्टी को आवश्यक संसाधन समय से उपलब्ध हों।
उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियाँ समय से मतदान स्थल पर पहुँचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए — अराजकता और अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।










