
भोपाल। छोला थाना अंतर्गत मालीखेड़ी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गौर शादी हॉल के सामने गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने की सूचना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय रहवासी दहशत में आ गए और इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
सूचना पर छोला थाना पुलिस के साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस ने गोवंश के कटे हुए सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि PM रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में विधिसम्मत कार्रवाई (कायमी) की जाएगी।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र में पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कृत्य किसने और किन परिस्थितियों में किया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़े – Update : दुनिया से कट कर रहती थी पालतू कुत्ते के गम में खुदकुशी करने वाली सगी बहने















