उपजिलाधिकारी ने बाजार में दुकानदारों को अपने अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने नगर के अनाज मंडी तिराहा, चूड़ी मार्केट, बड़ा बाजार, राठी चौराहा से होते हुए बाजार में सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपने-अपने अतिक्रमण दुकानदार स्वयं हटा लें अन्यथा जेसीबी से अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की यह कार्यवाई निरन्तर चलती रहेगी। बता दें कि अभी कल शुक्रवार को ही एसडीएम अंकुर वर्मा और सीओ सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने नगर के जीटी रोड पर पंत चौराहे से एटा रोड रेलवे फाटक तक रोड के दोनो साइड के अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया था। अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी किया था पर एसडीएम के कड़े तेवरों और सख्त निर्णय के आगे उनकी एक न चली। और दिन भर अतिक्रमणकारियों पर महाबली गरजता रहा। और अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को महाबली का पीला पंजा जकड़कर ध्वस्त करता रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें