देहरादून। कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम क्षेत्र में बस्तियों में अतिक्रमण के नोटिस भेजने के विरोध में सभा की और बुधवार को नगर निगम कूच करने के कार्यक्रम की तैयारी बैठक की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत के तकनीकी आधुनिकीकरण की नींव तो रखी ही,
साथ ही उन्होंने देश में लोकतंत्र की मजबूती और वंचित वर्ग के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया। गोगी ने कहा कि वंचित और गरीब कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता में रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि सरकार को मलिन बस्तियों को तोड़ने से रोकने के लिए कल नगर निगम कूच में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बस्तियों में अतिक्रमण के निशान लगाने और नोटिस भेजने पर कहा कि बस्तियों को उजड़ने से बचाने की लड़ाई हमेशा कांग्रेस ने लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी।
भाजपा कभी इन बस्तियों की हितैषी नहीं रही है और आगे भी परेशान करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार न न केवल बस्तियों को टूटने से बचाया बल्कि इन्हें मालिकाना हक भी देने वाली थी तभी कांग्रेस सरकार गिर गई। अब लड़ाई केवल इस बात की नहीं है कि बस्तियां न तोड़ी जाएं, बल्कि स्थायी समाधान निकालने और मालिकाना हक देने की है।