भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। महिलाओं को इधर उधर धक्के न खाना पड़े और उनके प्रति अपराध के मामले में शीघ्र कार्यवाही हो इसलिए महिला पुलिस चौकी यहां थाने में स्थापित कराई गई थी। लेकिन उसका कुछ लाभ महिलाओं को मिलता नहीं दिख रहा यहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नाम पर रुपए ऐंठने के आरोप लगते रहे हैं। पुलिस चौकी पर तैनात महिला कर्मी तथा एक सब इंस्पेक्टर पर कार्यवाही करने के लिए रुपए मांगने की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर एक युवक ने की है जिसमें वह बता रहा है कि चौकी पर पहुंचते ही वहां मौजूद महिला कर्मी फल जूस या और खाने पीने की चीजें लाने के लिए कहती हैं। खाने पीने के बाद समस्या सुनती है वीडियो में युवक बता रहा है कि उसका एक मामला पत्नी से संबंधित चल रहा है। जिसमें कुछ महिला पुलिसकर्मी ले चुकी है आगे की कार्यवाही करने के लिए रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है। उससे कहा गया है कि जब तक रुपए नहीं देगा तब तक उसके मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी वीडियो पोस्ट करने वाले के बारे में पता लगाने का प्रयास किया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। लेकिन जो नाम युवक महिला पुलिस कर्मियों के ले रहा है वह मुरादनगर थाने में ही तैनात हैं।