
नई दिल्ली : जून में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पायलट-इन-कमांड दिवंगत कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने हादसे की निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ जांच की मांग की है।
इस हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी। 88 वर्षीय पुष्करराज सभरवाल, जो दिवंगत पायलट के पिता हैं, ने यह याचिका दायर की है। उनके साथ फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स भी याचिकाकर्ता के रूप में शामिल है।
याचिका में कहा गया है कि विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (AAIB) की प्रारंभिक जांच “दोषपूर्ण” है और केवल पायलटों पर दोष मढ़ने पर केंद्रित है, जबकि तकनीकी और प्रक्रियागत कारणों की पर्याप्त जांच नहीं की गई।
याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि डीजीसीए और राज्य विमानन प्राधिकरणों के अधिकारी स्वयं जांच टीम का हिस्सा हैं — जबकि उन्हीं की निगरानी में यह घटना हुई थी। यह स्थिति प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन करती है, क्योंकि वही संस्थाएँ अब स्वयं की जांच कर रही हैं।
याचिका में मांग की गई है कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में न्यायिक जांच कराई जाए, ताकि वास्तविक कारणों का पता चल सके और भविष्य में उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़े – भोपाल एम्स प्लाज्मा चोरी कांड : 6 गिरफ्तार, महाराष्ट्र में बेचा गया 1150 यूनिट प्लाज्मा