
कुशीनगर : खड्डा-पड़रौना मार्ग पर मठिया बुजुर्ग ग्राम के समीप मंगलवार की सुबह 9 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक 9 वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल सीएचसी तुर्कहा ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, ग्रामीणों ने बाइक को घेर लिया। बाइक सवार को चोट लगने के कारण ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए छोड़ दिया।
बता दें कि खड्डा थाना क्षेत्र के रुदलापुर ग्राम निवासी पन्ने लाल पुत्र हरी सिंह, बजाज प्लेटिना नं. यूपी57 एबी 7568 से खड्डा आ रहे थे। इसी दौरान मठिया बुजुर्ग ग्राम के समीप अंकुश यादव पुत्र नरेंद्र यादव, उम्र 9 वर्ष, सड़क पार कर रहा था।
उसी समय बाइक की टक्कर से उसे गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। यह देख परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी तुर्कहा पहुंचाया।इधर, ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और बाइक को कब्जे में लेकर इलाज के लिए उसे जाने दिया। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने बाइक पुलिस को सौंप दी।
8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें