
इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहाँ पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्टा हो गई। सूचना पर पहुंची इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा नौवा महमूदपुर के हाता गाँव में मंगलवार की सुबह एक पूजनीय कुएं के पास ग्रामीणों को कुछ अजीब सा पड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो वहाँ पर एक नवजात शिशु के शव को पड़ा था।
यह सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहाँ पर जुट गई। जिसके ग्राम प्रधान शिवसागर जायसवाल के द्वारा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।