
Hathras : हाथरस जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में चिन्हित अभियोग की प्रभावी पैरवी कराई गई।
मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन की मजबूत पैरवी के परिणामस्वरूप, थाना हाथरस गेट के हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में न्यायालय ने आरोपी बबलू उर्फ महेश को 2 वर्ष 6 माह के कठोर कारावास एवं 5,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। पुलिस की इस कार्यवाही को अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े : फतेहपुर : अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, 12 भट्ठियां की ध्वस्त, 150 लीटर कच्ची शराब बरामद













