
जमुनहा, श्रावस्ती। ग्राम पंचायत भेलागांव स्थित निधिवन उद्यान पर दबंगों का कब्जा है। उद्यान की भूमि पर लगे पेड़-पौधों को नष्ट कर दिया गया है। भूमि के कुछ हिस्से पर घर बना लिया गया है, तो कुछ हिस्से पर उपले सूख रहे हैं और मवेशी बांधे जा रहे हैं।
ग्राम पंचायत भेलागांव के मुरचहवा गांव के पश्चिम स्थित भूमि पर ग्राम पंचायत की ओर से वर्ष 2023-24 में मनरेगा से निधिवन नाम से उद्यान विकसित किया गया था। इस पर लगभग 19 लाख रुपये खर्च कर विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए थे। सुरक्षा के लिए कंक्रीट के खंभे व लोहे के तार से वैरिकेडिंग भी की गई थी। मुख्यद्वार पर बड़ा गेट निर्मित करवाया गया था।

कुछ दिन बाद गांव के तीन दबंग लोगों ने उद्यान में लगे पौधों को नष्ट कर अपना फूस का घर बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया। बाकी बची भूमि पर दबंग पशुपालन कर रहे हैं और उपले सुखा रहे हैं। ग्राम प्रधान खतुना बानो के बेटे कादिर खान ने बताया कि डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसडीएम से भी शिकायत की गई थी। डीएम ने कब्जा हटवाने का निर्देश भी दिए थे, लेकिन आरोपित का कब्जा बना है।