
झांसी। शनिवार को जनपद झांसी के समथर थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने पिता पुत्र की मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। कुछ दिनों पूर्व एक शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी। दबंगों ने मौके का फायदा उठाया और रंजिश मानते हुए लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी।
मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ का है। यहां के निवासी 32 वर्षीय विकल अहिरवार पुत्र भगवान दास, ने बताया कि वह गांव के बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान उसी के गांव के आधा दर्जन लोग हाथों में लाठी-डंडे और लोहा के सरिया आदि लेकर आए और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। वह भाग कर घर की ओर गया, जहां उसके पिता भगवान दास (65) को भी लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा और लहूलुहान कर बेहोश छोड़कर भाग गए।
पीड़ितों ने तत्काल घटना की शिकायत समथर पुलिस से कर दी। पुलिस ने घायल पिता पुत्र को मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में मेडिकल परीक्षण के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया है।

पीड़ित भगवान दास ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मोंठ क्षेत्र के ग्राम जरया में एक शादी समारोह में वह तथा विपक्षी सम्मिलित होने गए थे। जहां किसी बात को लेकर उनके बीच मामूली कहासुनी हो गई थी, इसी बात की रंजिश को लेकर उन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
समथर थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि “कुछ दिनों पूर्व शादी समारोह में हुए विवाद के बाद आज झगड़े में पिता पुत्र घायल हुए। उनका उपचार कराया गया है। फिलहाल तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, शिकायत के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।”
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/