भास्कर समाचार सेवा
मथुरा (वृंदावन) केंद्रीय वाणिज्य कर एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने शनिवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अपने आठ साल का सफल कार्यकाल पूरा कर रही है। सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किये है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। देश मे विदेशी निवेश में रिकार्ड वृद्धि हुई है। निर्यात भी बढ़ा है। उनके अनुसार विश्वबैंक व आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक जीडीपी साढ़े आठ प्रतिशत रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न कोई विजन है और न कोई मुद्दा, झूठ फैलाकर वह सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने प्रख्यात भागवत प्रवक्ता मर्दुलकृष्ण गोस्वामी एवं नागेंद्र महारज से आध्यात्म पर चर्चा की।