
अग्रवाल सभा ने अग्रसंेन पार्क समेत विभिन्न स्थानों पर किया झंडारोहण
सीतापुर। 15 अगस्त स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले भर में सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठनों पर पूरे आन-आन और शान से तिरंगा लहराया। शहर के केशव ग्रीन सिटी में समाजसेवी तथा व्यापारी तथा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर सभी लोगों की मौजूदगी में सबसे पहले सभी ने झंडा रोहण का आयोजन किया गया तथा उसके बाद सभी ने जन गण मन का गायन किया।
इसके अलावा कालोनी के अनेकों लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वहीं इसी में सिथत राधा केशव दरबार मंदिर में सभी ने पूजा अर्चना की और देश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की। इसके बाद मुकेश अग्रवाल समेत व्यापारीयों ने शहर के लालबाग पर स्थित अग्रसेन पार्क पहुंच कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा यहां पर भी झंडा रोहण किया। इसके बाद सभी ने वहां पर मौजूद लोगों में मिष्ठान का वितरण किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह जो आजादी हमें प्राप्त हुयी है, काफी लोगों के संघर्ष, बलिदान से प्राप्त हुयी है। सन 1857 से लगातार कई साल संघर्ष हुआ है। अलग-अलग समुदाय व अलग-अलग समय पर सभी का संघर्ष महत्वपूर्ण था। इसमें बहुत से लोगों ने शहादत दी तथा अपना सब कुछ गवां दिया, जिसके कारण ही हम लोगों को आजादी मिली। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 15 अगस्त को सुबह आर्य नगर पार्क, आरएमपी डिग्री कॉलेज, अग्रसेन अतिथि भवन, अग्रसेन पार्क, शहीद पार्क लालबाग, एससीएम, केशव ग्रीन सिटी, केशव ग्रीन वेली रामकोट इत्यादि जगह झंडारोहण और तिरंगा यात्रा में रहकर राष्ट्रगान गाने का सौभाग्य मिला।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ आर्य नगर स्थित अग्रसेन अतिथि भवन में अग्रवाल सभा के संरक्षक महेश अग्रवाल, प्रेमचंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, प्रहलाद राय अग्रवाल, रामपति अग्रवाल, बाबूराम मोदी एवं महिलाअग्रवाल सभा की अध्यक्ष श्रीमती मंजू मुरारका, महामंत्री श्रीमती मिथिला सराफ, कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल, संयोजिका श्रीमती सुनीता अग्रवाल, मारवाड़ी महिला युवा मंच की अध्यक्ष श्रीमतीशिल्पी अग्रवाल, महामंत्री नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रितिका अग्रवाल द्वारा झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस समय मीरा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, अलका अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, रंजीता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, मोना अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, अलका अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। अंत में अग्रवाल सभा के महामंत्री अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष वैभव बंसल, महामंत्री कृष्ण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल(गोलू), विकास अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, अरविंद जिंदल, राहुल अग्रवाल, आकाश बजरंगी, सरवन बंसल, पप्पू बंसल, पवन बंसल, शिवकुमार अग्रवाल, नरेश अग्रवाल आदि सैकड़ों लोगों के साथ यात्रा अग्रसेन पार्क लालबाग तक यात्रा में शामिल हुए। तत्पश्चात मिष्ठान का वितरण भी हुआ। सभी ने शहीद पार्क लालबाग जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।