
Mumbai : टीज़र और इसके कैची गाने से दर्शकों में उत्सुकता बढ़ाने के बाद, ज़ी स्टूडियोज़ और बीलाइव प्रोडक्शंस ने अपनी आगामी फिल्म ‘राहु केतु’ के बहुप्रतीक्षित पोस्टर्स आधिकारिक रूप से रिलीज़ कर दिए हैं। नए पोस्टर्स रंगों की चमक, ऊर्जा के उफान और एक बेबाक विज़ुअल टोन के साथ फिल्म की दुनिया को बड़े जीवंत अंदाज़ में पेश करते हैं। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे इसमें अपने-अपने किरदारों में पहली बार नज़र आ रहे हैं, और उनकी उपस्थिति कहानी के अनोखे टोन को साफ़ झलकाती है।
पोस्टर्स में तीनों कलाकारों की पहली झलक सामने आते ही फिल्म का टोन साफ हो जाता है। पुलकित सम्राट अपने कॉन्फिडेंट और एनर्जेटिक लुक में नज़र आ रहे हैं, वरुण शर्मा अपनी नैचुरल अनप्रेडिक्टेबिलिटी और कॉमिक टाइमिंग से ध्यान खींचते हैं, जबकि शालिनी पांडे अपनी फ्रेश और सादगीभरी मौजूदगी से पोस्टर को एक अलग ही चमक देती हैं। यह तिकड़ी मिलकर एक ऐसे कॉस्मिक एडवेंचर का संकेत देती है जहां हर कदम पर अप्रत्याशित मोड़ छिपे हैं, जहां प्लान लड़खड़ाते हैं, हालात अचानक करवट लेते हैं, और हर एक्शन एक नई, वाइल्ड चेन रिएक्शन को जन्म देता है।

फिल्म की कहानी में कॉस्मिक टच
विपुल गर्ग के निर्देशन में बनी ‘राहु केतु’ एक ऐसे कॉस्मिक केपर का एहसास कराती है, जहाँ ग्रहों की चालें कहानी में उतार-चढ़ाव लाती हैं, किस्मतें आमने-सामने टकराती हैं और ब्रह्मांड की अनोखी शरारतें घटनाओं की दिशा बदल देती हैं। हल्के-फुल्के अराजकता और मज़ेदार परिस्थितियों से भरी यह फिल्म दर्शकों को लगातार बांधे रखती है और उन्हें एक ऊर्जावान, मनोरंजक सफर पर ले जाती है। ज़ी स्टूडियोज़ और बीलाइव प्रोडक्शंस के संयुक्त प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अपने नए पोस्टर्स के साथ पहले ही सुर्खियों में है, और दर्शकों में इसे लेकर उत्साह तेजी से बढ़ रहा है। ‘राहु केतु’ 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।















