
हाथरस। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने हाथरस पहुंचने की घोषणा की है। जिसके बाद हाथरस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
अलीगढ़ हाथरस के बॉर्डर हनुमान चौकी पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स का साथ मौजूद हैं। करणी सेना की आहट से रामजीलाल सुमन के सादाबाद क्षेत्र में स्थित पैतृक गांव बहरदोई में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है।