नाका थाने में तैनात दीवान ने महिला PRD जवान से की अभद्रता

लखनऊ : नाका थाने में तैनात एक महिला दीवान पर महिला PRD जवान के साथ गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता PRD जवान जूली शर्मा ने मामले को लेकर DCP सेंट्रल को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

थाने में ही हुआ हंगामा

घटना थाना परिसर की है, जहां ड्यूटी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला दीवान ने गाली-गलौज करते हुए PRD जवान को पीटने के लिए दौड़ा लिया। स्थिति बिगड़ती देख अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

CCTV में कैद हुई दबंगई

जूली शर्मा का कहना है कि महिला दीवान की दबंगई की पूरी घटना थाने में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो चुकी है। अगर फुटेज की जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ उनके आत्मसम्मान का मामला है, बल्कि पुलिस विभाग की गरिमा से भी जुड़ा है।

डीसीपी को दिया गया शिकायती पत्र

पीड़िता ने डीसीपी सेंट्रल को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित महिला दीवान पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि उच्च अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर