महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में गणतंत्र दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल और अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने ध्वजारोहण किया।
नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने नगर वासियों की गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम नगर वासियों को सौगात के रूप में साहब पोखरे को बंधन योजना के तहत सुंदरीकरण किया जा रहा है जहां रंगीन लाइट और फव्वारे की व्यवस्था सुसज्जित रहेगी तथा ठाकुरद्वारा पोखरे पर व्यवस्थित व्यायामशाला ,महिलाओं की मीटिंग हाल का निर्माण करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रधान लिपिक रमेश चौधरी, आदित्य राय, गौरव आदि उपस्थित रहे।