- देवी मंदिरों में उमड़ा भक्तो का सैलाब
- व्रत रखने वालों ने किया कन्या लांगुरा पूजन अर्चन
दैनिक भास्कर डिजिटल सेवा
कल्लू वर्मा (वृंदावन)
मथुरा(वृंदावन)चैत्रपक्ष की बासंतिक नवरात्रि की नवमी तिथि पर कान्हा की नगरी श्री धाम वृन्दावन मां भगवती के उदघोषों से अनुगुंजित हो उठी।
नगर के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
व्रत रखने वालों ने अज्ञारी जलाकर व हलुआ चना का भोग लगाकर विधि विधान पूर्वक माता रानी का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की।
वही व्रत रखने वालों ने कन्या लांगुराओ को भोजन खिलाकर दक्षिणा भेंट पूजन किया।
इसी क्रम में राजपुर स्थित प्राचीन मां चामुंडा मंदिर,पथवारी देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर,खेरादेवत मन्दिर,गौरानगर स्थित दुर्गा माता मंदिर,केला देवी सहित अन्य देवी मंदिरों पर सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी। जिसके चलते कान्हा की नगरी श्री धाम वृन्दावन पूरी भक्तिमय हो गया।