
उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा महाकाल अन्न क्षेत्र पहुंचे। यहाँ उन्होंने आम श्रद्धालुओं के साथ पंक्ति में बैठकर प्रसादी ग्रहण की और स्वयं भी प्रसाद वितरण में भाग लिया, जिससे सादगी और सहभागिता का संदेश दिया गया।
प्रसादी ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं ने अपनी थाली स्वयं उठाकर निर्धारित स्थान पर रखी। इसके साथ ही उन्होंने डिस्पोजेबल सामग्री को खुद डस्टबिन में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना को व्यवहार में उतारने का उदाहरण था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महाकाल परिसर में सभी श्रद्धालु समान हैं और स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि मंदिर परिसर को साफ-सुथरा रखने में सभी अपना सहयोग दें।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 के लिए चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर महाकाल परिसर में व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने की संभावना भी है।










