सीडीओ ने पृथ्वीपुर में जन चैपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं


कैम्प लगवाकर पात्र लाभार्थियों के भरवाये विभिन्न योजनओं के भरवाऐं फार्म
भास्कर समाचार सेवा फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने जिला स्तरीय अधिकारियांें के साथ गुरूवार को विकास खण्ड हाथवंत के पृथ्वीपुर में जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी और उनका निस्तारण संबंधित अधिकारियों को करने के निर्देश दिए।
सीडीओ दीक्षा जैन ने जन चैपाल में राशन, बिजली, पानी, दवा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बृद्ध जनों की पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही उनका ग्रामीणों से हाथ उठवाकर सत्यापन भी कराया। वही जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नही होने की जानकारी होने पर उन सभी के आवेदन मौके पर ही भरवाएं गए। इस दौरान खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण, आयुष्मान कार्ड, विकलांग कल्याण, विद्युत, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कैम्प लगाकर लोगों को जानकारी दी और पात्रों के आवेदन भी ऑनलाइन कराए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने चैपाल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सभी जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित होकर आपकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आपके बीच उपस्थित हैं, आपको योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के लिए सभी विभागों के कैंप लगाए गए हैं, जहां पर आप योजना के आवेदन ऑनलाइन करा सकते है। चैपाल में एसडीएम शिकोहाबाद, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, परियोजना अधिकारी, वीडीओ मौके पर रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई