
खटीमा (उत्तराखंड) : उधम सिंह नगर जिले के चकरपुर क्षेत्र के पहेनिया-कुटरी बाईपास पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।
बाइक सवार को बचाते समय हुआ हादसा
यूपी के कासगंज जिले से नौ श्रद्धालुओं का एक दल मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहा था। जैसे ही उनकी इको वैन (UP 87X-0086) पहेनिया-कुटरी बाईपास पर केआईटीएम कॉलेज के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वैन सीधे खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
हादसे के बाद वैन में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को बाहर निकालकर तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से उप जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
2 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर घायल
घायलों में गुड्डी देवी (61), आशी (12), अभि (17), नीरज गरिमा (27), अथर्व (9), आदित्य (14), राहुल (30) और रामेश्वर शामिल हैं। गुड्डी देवी की उप जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल आशी को हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ना पड़ा। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई या अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया।
कार चालक सुरक्षित, जांच जारी
घटना में कार चालक सूरज सिंह को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा गया है।
परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।