जयसिंहपुर-सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इन दिनों हादसों का केंद्र बना हुआ है। आए दिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कही न कही कोई दुर्घटना घटित हो रही है। जिसमे अब तक कई लोगो की मौत हो चुकी गई। जयसिंहपुर क्षेत्र के अरवल किरी करवत के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 124 पर अचानक एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि घटना में कार सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक कुंदन कुमार अपनी पत्नी रिचा कुमारी और अपने 16 माह के बच्चे के साथ निजी कार से दिल्ली से वापस अपने घर बिहार जा रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के एयर स्ट्रिप के पास पहुंचा ही था कि अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा पेट्रोलिंग के कर्मीचारियो ने क्रेन लगाकर कार को सड़क से हटावा कर यातायात बहाल कराया।
खबरें और भी हैं...
क्लीनिक में इंजेक्शन के बाद बिगड़ी युवक की हालत, मौत पर पिता ने डॉक्टर पर लगाया आरोप
उत्तरप्रदेश, लखीमपुर