बस की टक्कर से पहाड़ी पर चढ़ी कार, चालक ने नियंत्रण पाकर बचाई यात्रियों की जान

गरमपानी (नैनीताल)। मंगलवार दोपहर 2:30 बजे भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हादसा हुआ, जिसमें क्वारब पुल के पास एक कार ने पास लेने के चक्कर में बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पहाड़ी की ओर चढ़ने लगी, लेकिन गनीमत रही कि कार के पहाड़ी से टकराने से पहले ही चालक ने उसे नियंत्रित कर लिया। इस वजह से दोनों वाहनों में सवार यात्रियों की जान बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही क्वारब पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से जानकारी ली। हादसे के बाद, दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद यात्री अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

यह घटना यात्रियों के लिए खौफनाक हो सकती थी, लेकिन चालक की तत्परता ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई