एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बनी कार

 सुलतानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल किरी करवत गांव के समीप लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रही बलेनो कार अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 127 के पास स्थित डिवाडर से टकरा गयी। जिसके कारण कार में भीषण आग लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिवाडर से टकराने के कारण वाहन में आग लग गयी। इस बलेनो कार में सवार अज्ञात तीन लोगों की कार में ही जलने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची यूपीडा के सुरक्षा कर्मी घटना स्थल पहुँचकर स्थानीय पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दी। तब मौके पर पहुँची गोसाईगंज थाने की पुलिस ने घटना की छानबीन में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक उक्त वाहन में सवार तीनो मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई थी।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में 3 जिंदा जले

सुलतानपुर में बड़ा हादसा हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद धमाका हुआ और कार में आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे तीन लोग फंसे रह गए और सभी जिंदा जल गए। दमकल विभाग को सूचना दी गई है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि मरने वाले कौन थे और कहां के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। दमकल विभाग को सूचना दी गई है।

हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।गाजीपुर की तरफ जा रही थी कार
हादसा आज रविवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके कारण कार में भीषण आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिवाडर से टकराने के कारण कार में भीषण आग लग गई। इस कार में सवार अज्ञात तीन लोगों की कार में ही जलने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची यूपीडा के सुरक्षा कर्मी घटना स्थल पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दी। तब मौके पर पहुंची गोसाईगंज थाने की पुलिस ने घटना की छानबीन में जुटी हुई है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन