दबंगों ने युवती के साथ की छेड़छाड़ और बैडटच, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

कानपुर। घर लौट रही एक युवती के साथ इलाके के दबंगों ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है की पहले जातिसूचक शब्दों की गालियां दी उसके बाद उसे बैडटच किया। पीड़िता ने चकेरी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।अहिरवां निवासी युवती के मुताबिक 16 फरवरी को रात आठ बजे अहिरवां से गाड़ी की सर्विस कराकर घर जा रही थी। यादव नगर के पीछे सुंदर बगिया के पास इलाके के दबंग रजत कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, मंगल यादव और नैन सिंह ने उसका रास्ता रोक लिया।युवती के मुताबिक आरोपियों ने उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया। उसके साथ गाली गलौज करने लगे।

युवती के मुताबिक उसे जाति सूचक शब्दों में गालियां दी साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर तूने घटना के बारे में किसी को बताया तो तुझे जान से मार देंगे। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उस पर सवार हो गए। उसे बैड टच किया।

पीड़िता के मुताबिक वो आरोपियों को जानती थी। उसके बाद जब पीड़िता ने शोर मचाया तो इलाके के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी फिर से जाति सूचक शब्दों में गालियां और धमकी देते हुए वहां से चले गए।इंस्पेक्टर चकेरी संतोष शुक्ला के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ गम्भीर चोट पहुंचाने, लज्जा भंग करने के लिए आपराधिक हमला करने समेत एससी एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन