बिजनौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता की नृशंस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैली

किरतपुर, बिजनौर। किरतपुर इलाके में बजरंग दल के गौ सेवा जिला संयोजक मोंटी बजरंगी की नृशंस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सोमवार की सुबह 25 वर्षीय मोंटी का शव उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में मिला। हत्यारों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया था।
घटना का पता तब चला जब सुबह एक ग्रामीण दूध देने गया। आवाज देने पर जब कोई नहीं बोला, तो उसने पड़ोसी को सूचना दी। जांच में पता चला कि मोंटी के पिता बलराम सिंह उर्फ बल्ले पहलवान और सौतेली मां मधुबाला घर में बेहोश पड़े थे। दोनों को बिजनौर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पिता, सौतेली मां और भाई मोंटू पर लगाया है। बलराम सिंह की यह दूसरी शादी थी और मोंटी उनकी पहली पत्नी का बेटा था।

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और ग्रमीण मोके पर जमा हो गए और हंगामा किया। संजय जैन के अनुसार मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों के साथ ग्रामीणों की धक्का-मुक्की भी हुई, जिस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

एएसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि किरतपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गोविंदपुर में सत्येंद्र का शव घर में पड़ा है। पुलिस घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर