लखीमपुर खीरी। लोकतन्त्र के चुनावी त्योहार के समापन के बाद आज परिणामों का इंतजार भी खत्म हुआ,जहां डॉ इरा श्रीवास्तव ने निर्दलीय मैदान में उतरकर एक शानदार जीत हासिल करी है वहीं मजबूत वोट बैंक की राजनीति करने वाली भाजपा, सपा, बसपा जैसी पार्टियां औंधे मुंह नीचे गिर पड़ी है। चुनावी प्रक्रिया के पूर्ण होने तक जहां मतगणना स्थल पर पूरे दिन उठा पटक देखने को मिली वहीं शाम होते होते रिजल्ट घोषित होने के बाद कहीं जीत की खुशियां मनाई गई तो कहीं हार का गम देखने को मिला। भाजपा का दामन छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी बन चुनाव लड़ने कि हिम्मत दिखाने वाली व जनता के प्यार से चुनी गईं।
सदर सीट से विपक्षी पार्टियों को हरा कर, डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने रचा इतिहास
नवनिर्मित नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव जहां 25061 वोट प्राप्त कर 2851 वोटों से जीत हासिल कर अपना “सितारा” बुलंद करती नज़र आईं वहीं सपा से टिकट प्राप्त कर मैदान में उतरी रमा मोहन बाजपाई 22210 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। भाजपा की तरफ से मैदान में रहीं पुष्पा सिंह 13859 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। अन्य मे अंजू देवी हाथी- 2133, उजमा पतंग- 1010, नोटा- 2474 वोट प्राप्त किये है।
डॉ.ईरा श्रीवास्तव ने अपनी इस प्रचंड जीत का श्रेय लखीमपुर की जनता व अपने कार्यकर्ताओं को दिया और लखीमपुर की जनता को अश्वाशन दिया कि वो अगले पांच वर्षों तक नगर की हर समस्या को खत्म करेंगी व अपना हर पल हर समय नगर के विकास के लिए समर्पित करेंगी। शहर के वार्डो सिकटिया-राकेश मिश्रा,सिविल लाइन-अनिल शुक्ला, हाथीपुर कोठार- विक्रम गुप्ता, अर्जुन पुरवा – कौशल तिवारी, शिवपुरी-पिंकी देवी, संकटा देवी-कुमुदेश शंकर शुक्ल, मिश्राना-अनिरुद्ध त्रिपाठी ,गंगोत्री नगर-संदीप सिंह चौहान, द्वारिका पूरी-अजय गुप्ता से प्रत्याशी जीते है।