
भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर,पीलीभीत। शाहगढ़ चौकी अंतर्गत हरदोई नहर ब्रांच में सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत और स्थान को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। राहगीरों ने जब युवक का शव पानी में तैरता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची शाहगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। युवक की जेब से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वह काली शर्ट और नीली जींस पहने हुए था।
चेहरे की पहचान को तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
मौके से मिली तस्वीरों में युवक का चेहरा साफ नजर आ रहा है, जिससे पहचान में आसानी हो सकती है। पुलिस ने शव की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया है ताकि कोई व्यक्ति यदि युवक को पहचानता हो तो सूचना दे सके। आस-पास के जनपदों की पुलिस को भी जानकारी भेजी गई है।
शव की हालत संदिग्ध, नहीं मिले चोट के स्पष्ट निशान
शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कई घंटे पुराना हो सकता है। हालांकि शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन परिस्थितियां सामान्य नहीं हैं। जिससे पुलिस अब हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है।
इंस्पेक्टर अशोक पाल ने कहा हादसे की आशंका जताई जा रही है
माधौटांडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक पाल ने कहा कि “मौका-ए-वारदात की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया यह मामला हादसे का प्रतीत होता है। शव ठीक रेलवे नहर पुल के नीचे मिला है, जिससे संभावना है कि युवक ट्रेन से गिरा हो। हालांकि शव की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, इसलिए किसी भी संभावना को नकारा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों की पुष्टि की जाएगी।”
पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के रेलवे ट्रैक व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
इलाके में फैला डर, पहले भी मिल चुके हैं शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नहर में पहले भी शव मिल चुके हैं, जिससे इस क्षेत्र को लेकर पहले से ही डर का माहौल बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि इलाके में निगरानी बढ़ाई जाए।