
लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सतखंडा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दुर्गा देवी मार्ग पर लगे मिक्की माउस झूले के अंदर एक 12 वर्षीय किशोर का शव मिला। घटना की सूचना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे थाना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि किशोर मृत अवस्था में झूले के अंदर पड़ा हुआ था। मृतक के पेट पर खरोंच और रगड़ के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बच्चा झूले के अंदर फंस गया था, जिससे उसकी दम घुटने या अंदरूनी चोटों से मौत हो गई।
पहचान हुई हरदोई निवासी के रूप में
स्थानीय लोगों और क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान कलमुद्दीन पुत्र कल्लू, उम्र लगभग 12 वर्ष, मूल निवासी जनपद हरदोई के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह ठाकुरगंज क्षेत्र में अपनी बहन के साथ रहकर घंटाघर के आसपास बोतलबंद पानी बेचने का काम करता था।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण प्रथम दृष्टया झूले में फंसना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है और अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।