
- गुल्लाह पुल के समीप की घटना, जांच में जुटी पुलिस
- परिजन जता रहे हत्या की आशंका
शाहजहांपुर। कलान थाना क्षेत्र के गुल्लाह पुल के समीप शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप बच गया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ व फॉरेंसिक टीम सहित कलान मिर्जापुर पुलिस पहुंची। जानकारी के मुताबिक मिलकिया निवासी मृतक युवक मुकेश यादव (40) पिता दुर्विजय अपनी दुकानों के हो रहे नवनिर्माण के लिए ट्रैक्टर ट्राली से जगह के पटाव के लिए मिट्टी डलवा रहे थे। मिट्टी डालते समय ट्राली पलट गई। युवक को पानी में गिर गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस घटना की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जुट गई। घटना से पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया दुकानों का नवनिर्माण हो रहा था। नीव भरने के लिए मिट्टी डाली जा रही थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।