
- बीते वर्ष 29 अगस्त को युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत
- न्यायालय के आदेश पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संभल। संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में 7 महीने पहले 29 अगस्त 2024 को संदिग्ध परिस्थिति में हुई युवक की मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 7 महीने बाद शव को कब्र से निकाला गया। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 7 महीने बाद कब्र से शव निकालने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण तथा महिलाएं मौके पर एकत्रित हो गईं। वहीं एसडीएम और थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को निकाला गया।
बता दें कि बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव निवासी शहाबुद्दीन के बेटे फिरासत की संदिग्ध परिस्थितियों में 29 अगस्त 2024 को मौत हो गई थी। जहां उनके पिता द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने के चलते परिजनों ने शव को कब्र में दफना दिया था। जिसके पश्चात मामला न्यायालय में चलता रहा।

न्यायालय के आदेश पर एसडीएम और संबंधित थाना पुलिस ने कब्र में दफनाए गए शव के स्थान पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। 7 महीने बाद शव को कब्र से निकालने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण तथा महिलाएं मौके पर पहुंच गए। वहीं न्यायालय के आदेश पर पिता की तहरीर को देखते हुए गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।