
[ फाइल फोटो ]
बलिया। नगरा थाना अंतर्गत पेड़ से एक युवती का शव लटकता मिला। युवती के हाथ बंधे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार काे बताया कि यूपी डॉयल 112 पर सुबह एक कॉल आई। कॉलर ने बताया कि एक युवती की लाश नगरा के सरयां गुलाबराय गांव के बाहर पेड़ से लटकी हुई है। उसके हाथ बंधे हैं। एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची।
क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की पहचान धर्मा चौहान की बेटी पूजा चौहान (20) के रूप हुई है। मृतका के माता-पिता दो दिन पहले इलाज के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई गए हुए हैं और भाई गुजरात में है। मृतका की शादी हो चुकी थी।

एसपी ने बताया कि मृतक युवती के हाथ पीछे से बंधे थे और पैर जमीन से छह फीट ऊपर थे। जांच में प्रथमदृष्तया हत्या का मामला सामने आ रहा है। शव का पाेस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ होगा। रिपाेर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हाेगा। घटना की जांच के लिए एएसपी और क्षेत्राधिकारी रसड़ा के नेतृत्व में चार टीमें लगा दी गयी हैं, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।