ककरहा रेंज में मादा तेंदुए का मिला शव

मिहींपुरवा/बहराइच : कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के चांदाझार बीट में तेंदुए का शव मिला। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने लालपुर गांव के भादा नदी किनारे तेंदुए का शव देखा। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा। तेंदुए के शव कब्जे में लेकर ककरहा रेंज लेकर आए। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदूआ का पेट फटा हुआ था ।प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि किसी जानवर द्वारा खाया गया है।वन विभाग ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखकर आपसी संघर्ष प्रतीत हो रहा है।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के गाइड लाइन से तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया। एक वर्षीय मांदा तेंदुआ थी। किसी बड़े तेंदुआ द्वारा आपसी संघर्ष में तेंदुआ की मौत हो गई है।दो डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। दुधवा टाइगर रिजर्व के डॉक्टर दीपक वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी सुजौली विपिन बिहारी, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के दबीरहसन,व फ़ैज़ अहमद मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर