
राजौरी : राजौरी के कोटरांका में एक 19 वर्षीय लड़के का शव पेड़ की टहनी से लटका मिला। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को कोटरांका के पोंडा नाका (पीरी) निवासी मोहम्मद दीन के बेटे शफकत अली का शव ओक के पेड़ की टहनी से लटका मिला। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जो मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
इसकी पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने ऐसी परिस्थितियों में शव की जांच के लिए चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं।