नारायण महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया ll

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद ll नारायण महाविद्यालय शिकोहाबाद में आजादी की अमृत महोत्सव की श्रंखला में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह जी द्वारा भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेश आलोक जी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया की पटेल जी को सरदार का संबोधन क्यों मिला। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को बात से भी अवगत कराया कि उनको लौह पुरुष क्यों कहा जाता है। कार्यक्रम की प्रभारी डॉ कविता यादव द्वारा कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर साथियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ वी एन त्रिपाठी, डॉ अनुपमा चतुर्वेदी, डॉ विवेक पुंडीर, डॉ संगीता पांडे, डॉ शिवनंदन सिंह, डॉ स्वीटी सिंह, डॉ प्रदीप जादौन, डॉ मृदुला यादव, डॉ मनीष कुमार, डॉ राजन वर्मा, डॉ अखिलेश राजपूत, डॉ शुभी पटेल, डॉ प्रियंका राजपूत, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ ज्योति सिंह, डॉ मयंक राज आदि शिक्षक साथी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें