भास्कर समाचार सेवा
मथुरा: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक बैठक गुरुवार को मथुरा के सौंख रोड स्थित निजी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर ने कहा कि आज जो भी हूं किसान भाइयों की बदौलत हूं सुख दुख में किसानों के साथ लड़ता रहूंगा और जो परेशानियों का सामना हम सभी को करना पड़ रहा है। सरकार से जल्द ही उन परेशानियों को लेकर एक बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे बड़ी समस्या आवारा गोवंश की है किसानों के खेतों को आवारा गोवंश पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं सरकार पूरी तरह अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। कई बार अवगत कराने के बावजूद भी किसानों की समस्या का समाधान सरकार के पास नहीं है अब सरकार को जगाने के लिए आंदोलन की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी किसानों को एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ना होगा तब तक हम अपना के लिए नहीं लड़ेंगे सरकार सुनने वाली नहीं है। और भारतीय किसान यूनियन अंबावता की समस्त इकाई को भारतीय किसान यनियन अराजनैतिक में बिलय किया जाता है
इस कार्यक्रम में राजेंद्र मलिक राष्ट्रीय संरक्षक धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक भरगर प्रदेश महासचिव, राजकुमार तोमर जिलाध्यक्ष, उदयवीर सरपंच,लाल सिंह तोमर,अवधेश रावत,बिल्ला नेता ,मुकेश रावत,संदीप ,रतन बाबा,लेखराज ,खुशी ,जितेंद्र ,रामेस्वर,अर्जुन सिंह,अंशु नोहवार, सोनवीर ,हरपाल चौधरी, विनोद सौलंकी, ओमप्रकाश ,बृजेश राघव, चंद्रपाल सिकरवार,देवेंद्र पारसौली, अजय सरपंच,डॉ चरण सिंह, वीर प्रताप,रवि आदि