
New Delhi : दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मोलड़बंद स्थित खाटू श्याम पार्क में करीब 83 लाख की लागत से विधायक फंड से सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद रामबीर सिंह बिधुड़ी ने कहा कि आज का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाने वाला है, क्योंकि जिस जगह इतना भव्य पार्क का निर्माण हुआ है, वहां कभी एक बड़ा खान था। जनता के विकास कार्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसी उद्देश्य से दिल्ली सरकार से अनुरोध किया गया है कि उनके ऐसे कार्यों को देखते हुए सरकार बदरपुर के सर्वांगीन विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी का यह भी एक हिस्सा है कि बदरपुर के विकास के लिए दिल्ली सरकार के रूरल डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा पर्याप्त धनराशि एलॉट कर दी गई है। बहुत जल्द यहां आवश्यक मूलभूत सुविधाओं पर काम शुरू किया जाएगा, क्योंकि मास्टर प्लान जल्द ही आने वाला है। इस विकास कार्य से जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक रामसिंह नेताजी ने कहा कि सांसद के साथ मिलकर बदरपुर के लोगों के सपने को साकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार लगातार बरसात के चलते कुछ समस्याएं सामने आईं, लेकिन अगली बार लोगों को इनसे भी निजात मिलेगी। साथ ही पीने के पानी की समस्या को भी दूर किया जाएगा।
बदरपुर क्षेत्र में प्रत्येक सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा, साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों को और पूर्ण विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर