
- सभासद राजू पाल नेतागिरी के बहाने राजनीति चमकाने का प्रयास, गुमराह हो रहे पात्र लाभार्थी
महराजगंज। नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर तेरह रानी लक्ष्मीबाई नगर के नागरिकों का सभासद पर आरोप है कि अपात्र लाभार्थियों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की जा रही है।पनियरा के लोगों का कहना है कि सही अर्थों में इस पूरे प्रकरण की सही जांच हो, तो कई स्थानीय नेताओं के चेहरे बेनकाब होंगे।
यहां बता दें कि सरकार ने शहरी आवास के पात्र लाभार्थी का चयन करने के नया गाइड लाइन जारी किया है। इसके तहत ही जिम्मेदारों को पात्र लाभार्थी का चयन करना है। इससे अब आवास लाभार्थियों का चयन करना जिम्मेदारों के मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में पनियरा का मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
सूत्र बताते हैं कि पनियरा के सभासद ने आवास जांच के ईओ को 25 लाभार्थियों के नाम का फाइल दिया था। यह भी बताया जा रहा है कि इसके लिए ईओ से सिफारिश भी की थी। लेकिन यह बात सभासद के बात को कटघरे में खड़ा करता है कि आवास पास कराने के लिए ईओ का सिफारिश करने की क्या जरूरत थी हर कोई यह कयास लगा रहा है कि यदि सही जांच हुई तो कई चेहरे बेनकाब होंगे।
यह है मामला –
पनियरा नगर पंचायत में शहरी आवास की पात्रता जांच को लेकर सभासद ने अधिशासी अधिकारी के खिलाफ हंगामा खड़ा किया है। आरोप है कि ईओ द्वारा फाइल पास करने के लिए पैसा लिया जा रहा है। जबकि ईओ पनियरा कनुप्रिया शाही ने सभासद राजू पाल के खिलाफ पनियरा पुलिस को नामजद तहरीर दी है। जिसमें पुलिस ने सभासद राजू पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी यह भी मिली है कि वार्ड नंबर तेरह के सभासद राजू पाल ने 25 लोगों का शहरी आवास के लिए फार्म जमा कराया था। फाइल पास करने के लिए सिफारिश भी की थी। सभासद ने ईओ द्वारा उनके वार्ड का ज्यादातर आवास काटने को लेकर नाराजगी व्यक्त किया है। वही इस मामले को लेकर पनियरा ईओ कनुप्रिया शाही ने बताया कि आवास के लिए अपात्र लोगों को पात्र करने की धमकी सभासद द्वारा दिया गया। कार्यालय में तोड़फोड़ किया गया और मुझे गाली दी गई। मेरे साथ अभद्रता भी की गई।अभ्यर्थियों को अपात्र होने पर बुरा हाल करने की धमकी भी दी गई।
इस मामले को लेकर पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सभासद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।












