
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चोरों ने एक प्रसिद्ध मंदिर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी लेकर फरार हो गए, इस घटना में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, बदरपुर के अर्पन विहार जैतपुर में स्थित एक शिव शक्ति मंदिर में बीती देर रात को कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर के गेट का तोड़कर दान पात्र से हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए, इस घटना की जानकारी तड़के सुबह 5 बजे मंदिर के सेवादार हरि सिंह नित्य को मंदिर में साफ-सफाई करने के दौरान लगी थी। सेवादार ने देखा कि मंदिर के 2 गेट के ताले टूटे पड़े हुए हैं, जिसके बाद मंदिर से चोरों ने दान-पात्र में रखे तमाम पैसे और गहने चुरा कर ले गए हैं, जोकि हजारों की संख्या में हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारी अशोक झा, शंकरनाथ मिश्रा, अजय झा, अनिल ठाकुर, नवकांत झा, श्रवण झा आदि को अन्य चोरी की सूचना मिलते ही जैतपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई, इस संबंध में जैतपुर थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने कहा कि मंदिर समिति सदस्यों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा मंदिर से सटे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरो की पहचान की जा सकें, टीम द्वारा चोरी का खुलासा कर चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इससे पूर्व भी मंदिर से शिवलिंग पर रखा (नाग) को चोरों ने उठाकर ले गए हैं। हमेशा कुछ-कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर से सामानों की चोरी होता रहता है। सदस्यों ने पुलिस से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।















