
अमरोहा,मंडी धनौरा: श्री रामलीला मैदान के सौंदर्यकरण एवं बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ विधायक ने किया।मंडी धनौरा नगर की संस्कृति, आस्था और परंपरा के प्रतीक श्री रामलीला मैदान के सौंदर्यकरण एवं बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, संतगणों, गणमान्य नागरिकों एवं जनसमुदाय की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक राजीव तरारा ने भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली मानता हूँ कि इस ऐतिहासिक स्थल के नव-निर्माण की शुरुआत मेरे कार्यकाल में हो रही है और मुझे भूमि पूजन में सम्मिलित होकर सनातन संस्कृति की इस सेवा में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ। यह मैदान आने वाली पीढ़ियों के लिए न केवल धार्मिक आयोजनों का केंद्र होगा, बल्कि भारतीय संस्कृति, मूल्य और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण व विकास के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।
वहीं रामलीला कमेटी धनौरा ने भी विधायक राजीव तरारा के लगातार प्रयासों और संकल्पबद्ध नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कमेटी सदस्यों ने कहा कि वर्षों से लंबित इस कार्य की शुरुआत होना विधायक राजीव तरारा की संवेदनशीलता और समर्पण का प्रमाण है।
कार्यक्रम में अजय गोयल, राजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रूपक अग्रवाल, कृष्ण गोपाल, राहुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सम्राट अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नरेंद्र जाटव, मयंक गर्ग, सुभाष बंसल, संजीव त्यागी, सुरेंद्र सैनी, चिंतामणि अग्रवाल, डॉ. बीएस जिंदल, कमल अग्रवाल, लखपत सिंह, सूरज अग्रवाल, प्रिंस चावला, प्रशांक त्यागी, अरुण दीक्षित, मुकेश शर्मा, बृजेश अग्रवाल, डॉ. एमपी शर्मा, गीतेश अग्रवाल, अभिषेक गोयल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका
जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी












