परतावल में खुले में मांस बिक्री पर प्रशासन ने कसी शिकंजा

परतावल/महराजगंज : नगर पंचायत परतावल में खुले में संक्रमित जीव के मांस की बिक्री पर गुरुवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही के निर्देश पर नगर कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और संबंधित विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी।

यह कार्रवाई श्मशान घाट रोड और दुर्गा मंदिर मार्ग पर चल रही मांस की दुकानों के खिलाफ की गई। बताया गया कि कुछ दुकानदार बिना किसी सुरक्षा मानक के खुले में मांस बेच रहे थे, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई थी।

स्थानीय निवासी जितेंद्र चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ इन दुकानों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुपों में साझा किया था। वीडियो वायरल होने के बाद अधिशासी अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और नगर कर्मचारियों को मौके पर भेजकर कार्रवाई कराई।

निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने दुकानदारों को साफ-सफाई बनाए रखने और खुले में मांस बेचने पर प्रतिबंध का पालन करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा ऐसी लापरवाही मिलने पर दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से नगर में स्वच्छता और जनस्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें