सीतापुर में चला प्रशासन का चाबुक : जैन इंटरप्राइजेज का गोदाम सीज, कब्जे में लिए गए छह ट्रक

कागजी झोल में फंसा खाद गोदाम, जीएसटी और कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

​सीतापुर। शहर से सटे खैराबाद क्षेत्र में जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने कृषि विभाग के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जैन इंटरप्राइजेज नामक फर्म के नए खाद गोदाम को सीज कर दिया गया है, जबकि मौके से छह लदे ट्रकों को जीएसटी के सचल दल ने कब्जे में ले लिया। इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र के खाद विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति है।

​नियमानुसार लिखा-पढ़ी न होने के कारण हुआ एक्शन

​मामला खैराबाद क्षेत्र स्थित जैन इंटरप्राइजेज के नए गोदाम से जुड़ा है। फर्म द्वारा रेलगाड़ी से उतारी गई खाद को सीधे इस नए गोदाम में ले जाया जा रहा था। नियमानुसार, किसी भी नए गोदाम में माल रखने से पहले उसका स्थान कागजों पर अंकित कराना अनिवार्य होता है और इससे संबंधित समस्त लिखा-पढ़ी पूर्ण करनी होती है।

​बताया जाता है कि जैन इंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कृषि विभाग को नए गोदाम को कागजों पर चढ़ाने की जानकारी दी थी, लेकिन शनिवार होने के कारण आवश्यक फीस जमा नहीं हो पाई, जिससे गोदाम का नाम आधिकारिक कागजात में अंकित नहीं हो सका। इसी बीच, जब खाद से लदे ट्रक नए गोदाम की ओर जा रहे थे, तो किसी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल कृषि विभाग और जीएसटी विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।

​जाँच के दौरान, अधिकारियों ने पाया कि गोदाम नया था और उसकी समस्त प्रक्रियाएं लगभग पूर्ण थीं, लेकिन कागजी लिखा-पढ़ी बाकी थी। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने तत्काल गोदाम को सीज करने की कार्रवाई की। जीएसटी कमिश्नर ने ट्रकों को कब्जे में लिया और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई। इस समस्त कार्रवाई की जानकारी जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार द्वारा दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें