
लखीमपुर खीरी। गत रात्रि हुई वर्षा के उपरांत मोहम्मदी गल्ला मंडी परिसर से संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें यह आरोप लगाया गया कि मंडी परिसर में ज़िम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते हजारों कुंतल गेहूं वर्षा में भीग गया है। इस सूचना के प्रसार के पश्चात किसानों तथा आम नागरिकों के मध्य चिंता एवं असंतोष का वातावरण उत्पन्न हो गया।
इस विषय में स्थिति को स्पष्ट करते हुए उप जिलाधिकारी मोहम्मदी, डॉ. अवनीश कुमार ने प्रेस को अवगत कराया कि वायरल हो रही खबर में जो गेहूं वर्षा से प्रभावित बताया जा रहा है, वह सरकारी खरीद के अंतर्गत क्रय किया गया गेहूं नहीं है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मंडी परिसर में जो गेहूं भीगा है, वह स्थानीय आढ़तियों द्वारा निजी स्तर पर व्यापारिक लेनदेन हेतु संग्रहित किया गया था। सरकारी खरीद के तहत क्रय किए गए समस्त गेहूं को निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से भंडारित किया गया है, जो पूर्णतः सुरक्षित है।
डॉ. अवनीश कुमार ने यह भी कहा कि मंडी समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचाव हेतु भंडारण व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाए तथा आढ़तियों को भी स्वयं अपनी उपज की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं।