
[ मृतक की फाइल फोटो ]
गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के कलंदरपुर चौबे में बाइक चला रहे युवक रील बना रहा था कि अचानक पेशाब करने घर से निकले व्यक्ति को रौंद दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मृत्यु हो गयी।
कलंदरपुर चौबे निवासी ओम प्रकाश तिवारी बाइक चला रहे थे तभी लगभग चार बजे राम नाथ अपने घर से पेशाब करने निकला जिसे बाइक ने रौंद दिया। रामनाथ की अस्पताल में मृत्यु हो गयी, मृतक की पत्नी गुड़िया देवी ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर मारने की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज करायी है। पीड़िता ने बताया कि रील बनाने वाला युवक फरार बताया जा रहा है। बाइक पुलिस चौकी पर खड़ी है।