सांसद रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम आया सामने

अमृतसर/गुरदासपुर। पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह धमकी दी थी। पुलिस ने उसे अमृतसर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम सामने आया है।

रंधावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आरोप लगाया था कि भगवानपुरिया गैंग की ओर से उनके बेटे को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को उनका एक समर्थक उनके बेटे से मिलने के बाद जैसे ही लौटा, कुछ समय बाद उस पर फायरिंग कर दी गई।

सांसद ने सीधे तौर पर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में गैंगस्टरवाद को इन्हीं नेताओं ने जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में संसद सत्र में व्यस्त हैं, लेकिन कोई भी गैंगस्टर उन्हें डरा नहीं सकता।

फतेहगढ़ चूड़ियां में हुई फायरिंग, दुकान का शीशा टूटा

इस पूरे घटनाक्रम से पहले फतेहगढ़ चूड़ियां कस्बे में वीरवार सुबह करीब 11 बजे रणसिक्के कलां निवासी परमिंदर सिंह की पगड़ी दुकान ‘सरदार पगड़ी हाउस’ पर दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग की थी। गोली दुकान के शीशे पर लगी, जिससे शीशा टूट गया, हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विपन कुमार और थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह मौके पर पहुंचे और दुकानदार के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और गैंगस्टर नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है।

ये भी पढ़े – अहमदाबाद का ये शर्मनाक पोस्टर…जो बना चर्चा का विषय…जिसने महिला सुरक्षा पर खड़े कर दिए कई सवाल, जानें पूरी कहानी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल