
[ आरोपी युवक ]
रायपुर, छत्तीसगढ़। आरंग थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपित को पुलिस ने आज रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरंग पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 2 मार्च की रात करीबन 8.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर के मेन गेट के दरवाजा को खोलकर अंदर प्रवेश किया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट व जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार आरोपित द्वारा अपने पास रखे मोबाइल फोन में उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। साथ ही आलमारी में रखे सोने की चैन एवं नगदी रकम को लेकर भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपित के विरुद्ध थाना आरंग में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पतासाजी में पुलिस टीम को घटना में संलिप्त आरोपित के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा टीम के सदस्यों ने आरंग निवासी लंकेश कुमार साहू को पकड़ा।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया। आरोपित लंकेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम से क्रय किये गये दो मोबाइल फोन, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल फोन जब्त कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई किया गया।