
बुलंदशहर : बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर लुटेरे-स्नेचर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी संजय उर्फ जावेद मेरठ जनपद का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, जावेद ने 5 जुलाई 2025 को गुलावठी में एक रिटायर्ड फौजी से सिकंदराबाद रोड पर चेन लूट की थी।
बीती रात कोतवाल सुनीता मलिक, पुलिस बल और स्वाट टीम के साथ मिट्ठेपुर अंडरपास के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थीं, तभी एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से आता दिखा। रुकने के इशारे के बावजूद उसने बाइक नहीं रोकी और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
एनसीआर में कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
सीओ भास्कर मिश्रा के अनुसार, संजय उर्फ जावेद के खिलाफ मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर में लूट, चोरी और स्नेचिंग के कुल 14 मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से एनसीआर क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
अपराध की दुनिया में ‘संजय’ बनकर छिपता था जावेद
गिरफ्तार आरोपी का असली नाम जावेद है, पिता का नाम जफरूद्दीन है और वह मेरठ का निवासी है। पुलिस जांच में सामने आया कि अपराध की पहचान छिपाने और भरोसा हासिल करने के लिए जावेद ने ‘संजय’ नाम भी अपना लिया था। दोनों धर्मों के नामों का इस्तेमाल कर वह पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।