मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

Mohali Encounter : पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। आरोपी तरनतारन जिले के नौशेरा पन्नुआं का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपी हरपिंदर उर्फ मिड्डू का पीछा किया, जो गोलीबारी में घायल हो गया। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में दो पुलिसवाले भी घायल हुए हैं, जबकि पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरीया 15 दिसंबर, सोमवार को मोहाली में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम के साथ पहुंचे थे। वहां बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। हमलावर फायरिंग कर मौके से मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घायल राणा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हत्याकांड में नया मोड़ सोशल मीडिया पोस्ट से आया, जिसमें राणा पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े आरोप लगाए गए। पोस्ट में कहा गया कि राणा ने मूसेवाला के हत्यारों को पनाह दी थी और उनकी मदद की। हालांकि, पुलिस ने इन दावों को झूठा करार दिया है।

राणा नवांशहर के बलचौर कस्बे के रहने वाले थे और वह एक कबड्डी खिलाड़ी एवं प्रमोटर थे। उनकी अपनी टीम थी और उन्हें मॉडिलिंग का भी शौक था। वे म्यूजिक इंडस्ट्री में आने का प्लान बना रहे थे।

यह भी पढ़े : Insurance Bill : ‘सबका बीमा सबकी रक्षा’ बिल राज्यसभा से पारित, जानिए इस विधेयक से आम आदमी को क्या होगा फायदा?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें