
Lucknow : शनिवार को आठ वर्षीय बच्ची सृष्टि तिवारी की हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आ जाने से हुई दुर्घटना की जांच बिजली विभाग ने विद्युत सुरक्षा निदेशालय की टीम करेगी। इस जांच के साथ अब बिजली विभाग की टीम प्रापर्टी डीलरों पर आमजन के सहयोग से शिकंजा कसने की तैयारी में लगा गया है।
साढामऊ की घटना से बिजली विभाग के अधिकारियों में भी गुस्सा व्याप्त है और इस घटना को लेकर अब बिजली विभाग इसे जनआंदोलन के रूप में लेना चाहता है। बच्ची के साथ हुई इस घटना की जांच अब विद्युत सुरक्षा निदेशालय करेगा जिससे बच्ची के परिजनों को मुआवजा मिल सके और जांच में लापरवाही सामने आने पर कार्यवाई की जा सके। कई बार की गयी शिकायत के मुद्दे को भी जांच के दायरा में रखा जायेगा।
घटना को लेकर क्षेत्रीय एक्सईएन पंकज गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग ने प्रापर्टी डीलर पर कार्यवाही की पूरी तैयारी कर ली है। लोगों को फंसाने वाले प्रापर्टी डीलर के खिलाफ जल्द ही एफआईआर करायी जायेगी और ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए मैं अपने क्षेत्र में पार्षद और आम जनमानस के साथ अभियान चलाऊंगा साथ ही ऐसा प्रस्ताव तैयार कर रहा हूं कि ऐसे अवैध मकानों या फिर भूखण्डों की रजिस्ट्री ही न हो। अधिकारियों से बैठक में इस मुद्दे को जरूर रखूंगा। ये पूरा क्षेत्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का मिला जुला रूप है लेकिन इस तरह की घटनाएं न हों इसके लिए अपने क्षेत्र में कार्यवाई करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल